लोक इंसाफ पार्टी के बटाला प्रधान सहित 41 के विरुद्ध केस दर्ज

Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Feb, 2020 08:44 AM

case filed against 41 including batala pradhan of lok insaaf party

लोक इंसाफ पार्टी उस समय बटाला पुलिस की धक्केशाही का शिकार हो गई, जब पुलिस ने पार्टी द्वारा....

बटाला(बेरी): लोक इंसाफ पार्टी उस समय बटाला पुलिस की धक्केशाही का शिकार हो गई, जब पुलिस ने पार्टी द्वारा 2 दिन पहले गांधी चौक में लगाए गए धरने के कारण पार्टी के हलका बटाला के प्रधान विजय त्रेहन सहित 41 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध सिटी थाने में केस दर्ज कर लिया।

उल्लेखनीय है कि शहर की नारकीय स्थिति को लेकर हलका बटाला के लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान विजय त्रेहन की अगुवाई में कार्यकर्ताओं व शहरवासियों ने गांधी चौक में सरकार व प्रशासन के विरुद्ध लगातार 3 घंटे तक धरना देते हुए यातायात ठप्प किया था। धरना स्थल पर पहुंचे डी.एस.पी. सिटी बी.के. सिंगला ने त्रेहन को जाम खोलने व एक तरफ बैठकर धरना देने को कहा था। त्रेहन से यह भी कहा था कि यदि जाम न खोला तो एफ.आई.आर दर्ज कर दी जाएगी। अब पुलिस ने उक्त धरने के चलते त्रेहन सहित कुल 41 कार्यकर्ताओं जिनमें 12 अज्ञात लोग भी शामिल हैं, के विरुद्ध केस दर्ज कर दिया है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!