Edited By Vatika,Updated: 27 Mar, 2020 10:09 AM

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने एन.डी.ए. सरकार द्वारा 1.75 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहलकदमी का स्वागत करते हैं।
चंडीगढ़(अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने एन.डी.ए. सरकार द्वारा 1.75 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहलकदमी का स्वागत करते हैं।
हमें विश्वास है कि आने वाले दिनों में किसानों, खेत मजदूरों, अन्य निचले वर्ग के लोगों के लिए अन्य ऐसे कदमों की घोषणा करेंगे। उम्मीद करते हैं कि प्रशासन प्रधानमंत्री जैसी संवेदनशीलता तथा तेजी दिखाते हुए राहत को शीघ्र जरूरतमंदों तक पहुंचाएगा। सुखबीर ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को भी अपील की कि सरकार या प्रशासन राजनीतिक आधार पर पंजाबी के साथ भेदभाव का प्रयास न करें। पंजाबियों की सहायता के लिए बराबर राहत की घोषणा करने के लिए कहा।