Edited By Radhika Salwan,Updated: 08 Aug, 2024 02:14 PM
पंजाब के लुधियाना से कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की अधिकारियों के साथ मीटिंग करने की एक खबर सामने है।
पंजाब डेस्क: पंजाब के लुधियाना से कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की अधिकारियों के साथ मीटिंग करने की एक खबर सामने है। मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विभिन्न डिपार्टमेंट में आ रही परेशानियों के कारण ये मीटिंग रखी गई है।
जानकारी के अनुसार उनका कहना है कि लाल लकीरों के अंदर आ रहे घरों के लेकर चर्चा की गई है। पंजाब की तरक्की के लिए सरकार द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे हैं और पंजाब सरकार बिना किसी सियासी दबाव के रोजगार भी दे रही है। उन्होंने अकाली दल के बारे में बात करते हुए कहा कि ये उनकी पार्टी का मामला है।
वहीं लारेंस बेश्नोई के बारे में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उसके खिलाफ पंजाब मुख्यमंत्री सख्त रवैय्या अपना रहे हैं और इसी के चलते काफी मात्रा में गैंगस्टर पंजाब की जेलों में बंद है। उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति या कोई गैंगस्टर पंजाब की शांति भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।