Edited By Kamini,Updated: 25 Oct, 2024 02:30 PM
SHO अर्शप्रीत ने आज Facebook पर खुलासा किया है कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है।
मोगा : पंजाब पुलिस ने महिला SHO अर्शप्रति कौर ग्रेवाल को सस्पेंड कर दिया है। मोगा जिले के कोट इसेखां थाने की SHO अर्शप्रीत ग्रेवाल पर 5 लाख रुपये लेकर ड्रग तस्करों को छोड़ने का आरोप लगा है। इस मामले में उनके साथ 2 मुंशियों को भी सस्पेंड कर दिया गया। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। SHO अर्शप्रीत ने आज Facebook पर खुलासा किया है कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है।
महिला SHO ने DSP रमनदीप और SP-D बाल कृष्ण सिंगला पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। अर्शप्रीत ने DSP रमनदीप के खिलाफ SSP मोगा और DGP पंजाब को यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। अर्शप्रीत ने Post के जरिए कहा है कि वह इस मामले को हाईकोर्ट, पंजाब महिला आयोग और भारतीय महिला आयोग तक ले जाएंगी।
SHO अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट सांझा की जिसमें उन्होंने मोगा SP-D डॉ. बाल कृष्ण सिंगला और धर्मकोट DSP रमनदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। आपको बता दें कि अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल ने SP-D बालकृष्ण सिंगला पर यह भी आरोप लगाया है कि अगस्त 2024 में जब वह महिना थाने के SHO थी तो बहुचर्चित हाई-प्रोफाइल कांग्रेस नेता बल्ली मर्डर मामले में 4 आरोपियों को आरोपमुक्त करने की बात SP-D बालकृष्ण ने कही थी। पोस्ट में लिखा है कि इसके बाद वह महिना पुलिस स्टेशन गए और इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल से डीडीआर एंट्री ली, जिसके बाद SP-D बालकृष्ण सिंगला ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया।
SHO अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल ने DSP धर्मकोट रमनदीप सिंह पर भी शारीरिक शोषण का आरोप लगाया और कहा कि रविवार को DSP रमनदीप सिंह ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया और छूने की कोशिश की और कहा कि मैडम आप भी एक स्पोर्ट्स पर्सन हैं और मैं भी एक हॉकी ओलंपियन हूं बहुत सी बातें समान हैं, डीएसपी के तौर पर जब मैंने ज्वाइन किया तो आपके लुक और काम करने के तरीके ने मुझे आपकी ओर आकर्षित किया। आप बहुत बुद्धिमान हैं और मैं आपकी कंपनी की बहुत सराहना करूंगा। यह पोस्ट अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और माननीय सुप्रीम कोर्ट, माननीय हाई कोर्ट, मुख्यमंत्री पंजाब (Punjab CM), केंद्र सरकार, वुमन कमिशन ऑफ इंडिया, डीजीपी पंजाब (Punjab DGP), पंजाब राज्य महिला आयोग और एसएसपी मोगा मे न्याय की गुहार लगाई है।
ये है पूरा मामला
कोट इसे खां थाने की SHO अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल पर 5 लाख रुपये लेकर ड्रग तस्करों को छोड़ने का आरोप लगा है। इस मामले में उनके साथ 2 मुंशियों को सस्पेंड कर केस दर्ज किया गया है। DSP ने मामले की जांच की थी। डीएसपी के मुताबिक, उन्हें एक मुखबिर ने सूचना दी थी कि महिला SHO और 2 मुंशियों ने पैसे लेकर नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए आरोपियों को छोड़ दिया है। जांच के बाद उन्होंने तीनों को निलंबित कर दिया और FIR दर्ज करवाई। इस मामले में फरार पुलिस कर्मियों की तलाश की जा रही है और उनका पिछला रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here