Edited By Kamini,Updated: 14 Nov, 2024 11:41 AM
पंजाब के 4 हिन्दू नेताओं पर FIR दर्ज की गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लुधियाना (गणेश) : पुलिस ने अलग-अलग हिंदू संगठनों के 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन चारों पर फेसबुक के जरिए लगातार भड़काऊ पोस्ट शेयर करने का आरोप है, जिससे देश की एकता खतरे में है। इन चारों के नफरत भरे भाषण विभिन्न धर्मों के बीच दुश्मनी पैदा कर सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, थाना हैबोवाल की पुलिस ने हिंदू संगठन के मोहल्ला स्टार सिटी निवासी रोहित साहनी पर धारा 152, 196, 353 बीएनएस साहनी पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए नफरत फैलाने वाला भाषण देने का आरोप लगाया है। इसी तरह, थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा की गई जांच के दौरान गलत बयान देने के आरोप में हिंदू सिख जागृति सेना के प्रमुख और हिंदू न्याय पीठ संगठन के सदस्य प्रवीण डंग के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने डांग के खिलाफ 196(1), 353(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
नफरत फैलाने वाले भाषण देने के आरोप में प्रमुख शिव सेना नेता चंद्रकांत चड्ढा के खिलाफ भी थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने चड्ढा के खिलाफ धारा 196 (1), 353 (2), बीएनएस तहत मामला दर्ज किया है तथा पुलिस थाना डिवीजन नंबर 3 के तहत शिव सेना पंजाब के सदस्य भानु प्रताप के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण का मामला दर्ज किया है। भानु पर फेसबुक के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश का भी आरोप है। पुलिस ने भानु प्रताप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भानू प्रताप के खिलाफ धारा 196(2), 353(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here