Edited By Vatika,Updated: 05 Sep, 2024 12:38 PM
बकि दो अन्य युवकों के शवों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
पंजाब डेस्क: ब्यास दरिया में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी में बहे 4 युवकों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, शव गोइंदवाल साहिब के पास से बरामद किए गए हैं। गोताखोरों व सेवक दलों के प्रयास से 72 घंटे बाद उक्त दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो अन्य युवकों के शवों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
गौरतलब है कि कल दोपहर ब्यास नदी में मूर्ति विसर्जन करते समय 4 युवकों के पानी के तेज बहाव में बह जाने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मौके पर पहुंचे एसडीएम रविंदर सिंह अरोड़ा और थाना प्रमुख ब्यास हरपाल सिंह सोही ने बताया कि देर शाम यू.पी. निवासी परिवार, जो इस समय जालंधर में रह रहा है, ब्यास नदी में मूर्ति विसर्जित करने आया था। मूर्ति विसर्जन के दौरान एक ही परिवार के 4 युवक पानी के तेज बहाव में बह गए, जिसके बाद चार में से दो युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।