Edited By Kamini,Updated: 05 Mar, 2022 07:23 PM

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जा रही 5वीं तथा 8वीं कक्षा की परीक्षा सख्त सुरक्षा प्रबंध के तले हुई। बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन तथा सचिव ...........
अमृतसर (दलजीत शर्मा): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जा रही 5वीं तथा 8वीं कक्षा की परीक्षा सख्त सुरक्षा प्रबंध के तले हुई। बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन तथा सचिव डॉ. वरिंदर भाटिया ने खुद जिले में बने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री राजेश शर्मा भी मौजूद थे। डॉ. वरिंदर भाटिया ने विभाग द्वारा जिले में किए गए प्रबंधों पर तसल्ली प्रकट की। उन्होंने यकीन दिलवाया की आने वाले समय में बोर्ड परीक्षाओं में और अधिक सुधार करेगा और नकल के मामले में कड़ी करवाई की जाएगी।
डॉक्टर भाटिया ने बताया कि नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए बोर्ड द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी पूरी पारदर्शी ढंग से काम कर रहे हैं। विद्यार्थी वर्ग अपने भविष्य को उज्जवल करने के लिए बोर्ड द्वारा बनाई गई नीतियों को अपनाकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है। पंजाब में शिक्षा प्रणाली दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है। डॉक्टर भाटिया ने कहा कि बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं तथा जल्द ही जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। गौरतलब है की बोर्ड ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए परीक्षा प्रणाली में ओ.एम.आर. शीट और टैक्नोलॉजी का उपयोग किया है ताकि छात्रों को आगे प्रतियोगी परीक्षाओं में दिक्कत न आ सके बता दें बोर्ड के वाइस चेयरमैन और सेक्रेटरी डॉ. वरिंदर भाटिया स्थानीय डी.ए.वी. कॉलेज के छात्र, प्रोफेसर और 3 बड़े कॉलेज के प्रिंसिपल रह चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here