Edited By Vatika,Updated: 16 Aug, 2022 12:42 PM

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया खटकड़ कलां जाने के लिए चंडीगढ़ से रवाना हो गए हैं।
चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया खटकड़ कलां जाने के लिए चंडीगढ़ से रवाना हो गए हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए मजीठिया ने कहा कि वह अपने परिवार सहित श्री दरबार साहिब नतमस्तक होकर वाहेगुरु का शुक्राना करेंगे।
इस मौके पर बिक्रम मजीठिया ने पूर्व चन्नी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर चन्नी सरकार ने मेरे खिलाफ साजिश रची तो यह पहली बार हुआ कि उस समय का मौजूदा मुख्यमंत्री 2 सीटों से हार गया। चरणजीत चन्नी की हार के बाद गाना भी चल रहा है- "छल्ला मुंड के नहीं आया"। मैंने भी एक वीडियो संभाल कर रखी है, जो चलानी हैं पर अगर छल्ला मुड़ कर आएगा तब ही वीडियो चला सकूंगा। उन्होंने कहा कि" छल्ला आवे ता ही आ, पता नहीं कित्थे दिल ला के बह गया भाऊ"।
वहीं सांसद सिमरनजीत सिंह मान द्वारा शहीद भगत सिंह बारे दिए बयान पर जब मजीठिया से पूछा गया तो उन्होंने इस बारे कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। इस मौके पर बिक्रम मजीठिया मौजूदा भगवंत मान सरकार पर भी निशाना साधते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि अभी आम आदमी पार्टी को पंजाब में आए कुछ ही समय हुआ है और देखों सरकार क्या करती है।