Edited By Urmila,Updated: 15 Dec, 2021 02:53 PM
![big statement of harmeet singh kadian regarding ladowal toll plaza](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2021_12image_14_52_298140594toll-ll.jpg)
भारतीय किसान यूनियन कादियां के प्रधान हरमीत सिंह कादियां आज लुधियाना पहुंचे। इस मौके उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा की तरफ से दोगुनी फीस के मामले में अगले हुक्मों तक लुधियाना का लाडोवाल...
लुधियाना (नरिन्दर): भारतीय किसान यूनियन कादियां के प्रधान हरमीत सिंह कादियां आज लुधियाना पहुंचे। इस मौके उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा की तरफ से दोगुनी फीस के मामले में अगले हुक्मों तक लुधियाना का लाडोवाल टोल प्लाजा भी बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से 15 दिसंबर से टोल प्लाजा खोलने का फैसला लिया गया था परन्तु रेटों में विस्तार होने के कारण आगे वाली मीटिंग तक बाकी टोल प्लाजा की तरह लाडोवाल टोल प्लाजा भी बंद रहेगा।
यह भी पढ़ेंः पंजाब सरकार ने किए एक्साइज व टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों के तबादले
उन्होंने कहा कि आगे वाली मीटिंग जल्द ही रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की मांगें देर से मानी हैं जिस करके सरकार को घाटा पड़ा है। बताने योग्य है कि किसानों की तरफ से पहले यह फैसला लिया गया था कि पंजाब में से सभी धरने उठा लिए जाएंगे परन्तु सरकार की तरफ से टोल प्लाजा पर फीस बढ़ा दी गई है, जिसके बाद टोल प्लाजा पर धरने जारी रखने का फैसला लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here