Edited By Kamini,Updated: 18 Aug, 2025 07:04 PM

थाना भोगपुर के पास गांव डल्ला में गरीबी के चलते नाना-नानी द्वारा अपनी दोत्री की हत्या करने का मामला हाल ही में सामने आया था।
भोगपुर (सोनू): थाना भोगपुर के पास गांव डल्ला में गरीबी के चलते नाना-नानी द्वारा अपनी दोत्री की हत्या करने का मामला हाल ही में सामने आया था। मृतका की पहचान मासूम अलीजा (6 महीने ) के रूप में हुई है। अब इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एसपीडी सरबजीत राय ने बताया कि मृतक बच्ची की मां मनिंदर कौर की यह चौथी शादी थी। उसकी पहले भी 3 शादियां हो चुकी थीं, लेकिन वह किसी भी रिश्ते में स्थायी रूप से नहीं रह सकी। इस दौरान उसका एक और प्रेमी था, जिसके साथ वह घर से भाग गई थी। राखी के मौके पर मनिंदर कौर अपने मायके गांव डल्ला लौटी थी, लेकिन इस दौरान वह अपनी 6 महीने की बेटी अलीजा को अपने माता-पिता के पास छोड़कर अपने प्रेमी के पास चली गई।
जब बच्ची को उसकी मां घर पर नहीं मिली, तो वह दिन-रात रोती रहती थी। उसके नाना-नानी ने उसे चुप कराने की कोशिश करते थे, लेकिन बच्ची अपनी मां के बिना चुप नहीं रहती थी। धीरे-धीरे नाना-नानी का सब्र टूटने लगा और इसी दौरान उन्होंने एक ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। आरोप है कि नाना तरसेम सिंह और नानी दलजीत कौर ने बच्ची अलीजा की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसका शव टांडा के पास हाईवे पर एक पुलिया के नीचे फेंक दिया। बच्ची के अचानक लापता होने पर पिता सलिंदर कुमार ने 13 अगस्त को भोगपुर थाने में अपनी पत्नी मनिंदर कौर और सास दलजीत कौर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी और उसके मामा के परिवार वाले बच्ची को कहीं छिपा रहे हैं। मौके पर जांच के लिए पहुंची टीम ने बच्ची को बरामद कर लिया था, जिसका पोस्टमॉर्टम हो चुका है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया सच
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सबसे पहले मनिंदर कौर से पूछताछ की, लेकिन उसने बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने उसकी मां दलजीत कौर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच कबूल कर लिया। इसके बाद बच्ची के नाना तरसेम सिंह को भी हिरासत में ले लिया गया। दोनों ने मिलकर बच्ची की हत्या की बात कबूल की और शव बरामद करने में पुलिस की मदद की। पुलिस ने बच्ची का शव टांडा के पास नाले के नीचे से बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और फोरेंसिक टीम ने जांच की।
हालांकि पुलिस ने अभी तक बच्ची की हत्या के लिए सिर्फ नाना-नानी को ही दोषी ठहराया है, लेकिन बच्ची की मां की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। सूत्रों का कहना है कि मां अपनी जिम्मेदारी से भागकर बच्ची को उसके नाना-नानी के हवाले करके अपने प्रेमी के साथ भाग गई। बच्ची के पिता सलिंदर भी अपनी पत्नी पर गहरा शक जाहिर कर रहे हैं। भोगपुर पुलिस ने बच्ची के नाना-नानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here