Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Mar, 2023 08:19 PM

महानगर में एक स्पा सैंटर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
लुधियाना : महानगर में एक स्पा सैंटर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि शहर में चल रहे एक स्पा सैंटर पर पुलिस ने रेड कर वहां से कई जोड़ों को काबू किया है। बता दें कि पुलिस ने ओमेक्स माल में चल रहे एक स्पा सेंटर पर दबिश दी और वहां रेड कर वहां से कई जोड़ों को काबू किया गया है और कईयों को राऊंडप किया गया है। स्पा सैंटर में पुलिस के आते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और इधर-उधर भागते नजर आए। वहीं पुलिस रेड की भनक लगते ही स्पा सेंटर मालिक फरार बताया जा रहा है। फॉरेंसिक टीमें भी मौके पर पहुंची हुई है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।
