Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Nov, 2024 06:53 PM
बीती रात दीप नगर मंडी मुल्लांपुर में किराने की दुकान चलाने वाले पति-पत्नी पर एक फाइनेंसर ने पैसे के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े के बाद अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां चला दीं। इस हमले में पत्नी गुड़िया देवी और पति राज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुल्लांपुर दाखा : बीती रात दीप नगर मंडी मुल्लांपुर में किराने की दुकान चलाने वाले पति-पत्नी पर एक फाइनेंसर ने पैसे के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े के बाद अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां चला दीं। इस हमले में पत्नी गुड़िया देवी और पति राज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुड़िया देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। दाखा पुलिस ने हमलावर फाइनेंसर सुरिंदर सिंह छिंदा को लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने कहा कि घायल राज कुमार ने अपने बयानों में आरोप लगाया कि हम अपने घर में किराने की दुकान चलाते हैं और हमने सुरिंदर सिंह छिंदा पुत्र महेंदर सिंह निवासी हिसोवाल से अपनी जिम्मेदारी पर एक परिचित को 10000 रुपए दिए थे। कुछ पैसे उस व्यक्ति ने वापस कर दिये और बाकी पैसे हमने उसे नहीं लौटाए, जिससे छिंदा को गुस्सा आ गया और तू-तू, मैं-मैं हो गई। इस दौरान शिंदा ने हम दोनों पर गोली चला दी। एक गोली मेरे कंधे में लगी और दो गोलियां मेरी पत्नी के कंधे में लगी। इस दौरान हम गंभीर रूप से घायल हो गए और शिंदा हवाई फायरिंग करते हुए भाग गया।