भाखड़ा नहर लिंक सड़क की हालत बनी दयनीय, राहगीर परेशान

Edited By Kalash,Updated: 12 Aug, 2025 01:51 PM

bhakra canal link road is pathetic condition

सड़क पर एक से डेढ़ फुट गहरे बड़े-बड़े गड्ढे पड़ चुके हैं।

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): पुलिस स्टेशन श्री कीरतपुर साहिब से शीतला माता मंदिर, मेन बाजार एवं गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब तक जाने वाली भाखड़ा नहर लिंक सड़क की हालत इस समय पुलिस स्टेशन कीरतपुर साहिब के सामने बेहद दयनीय बनी हुई है। सड़क पर एक से डेढ़ फुट गहरे बड़े-बड़े गड्ढे पड़ चुके हैं। बारिश होने पर इन गड्ढों में पानी भरने के कारण सड़क किसी तालाब का रूप धारण कर लेती है। इसके चलते उक्त सड़क से रोजाना गुजरने वाले स्थानीय लोगों एवं विभिन्न धार्मिक स्थलों में माथा टेकने के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा पहले भी 2-3 बार उक्त लिंक सड़क पर पेचवर्क करवाकर इसकी मरम्मत करवाई जा चुकी है। लेकिन थोड़े समय बाद सड़क की हालत अब दोबारा पहले जैसी हो जाती है। बता दें कि यह लिंक सड़क भाखड़ा नहर पर बने फ्लाईओवर की स्लिप रोड के साथ भी कनैक्टेड है।

गौरतलब है कि मेन बाजार श्री कीरतपुर साहिब के अलावा गुरुद्वारा बिबानगढ़ साहिब, गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब, गुरुद्वारा शीश महल साहिब एवं शहर के विभिन्न वार्डों तक जाने के लिए यह रास्ता सबसे नजदीक और आसान है। इसके अलावा भाखड़ा नहर की पटरी पर फर्नीचर, इलैक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर सहित अन्य दुकानों की मार्कीट मौजूद है जहां पर स्थानीय लोगों के अलावा पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश के गांवों के लोग खरीदारी के लिए आते हैं और उक्त लिंक सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही लगी रहती है।
लेकिन पिछले कुछ महीनों से यह लिंक सड़क कई जगहों पर बुरी तरह से टूट चुकी है और सड़क पर बड़े-बड़े खड्डे पड़ चुके हैं। जिसके चलते बाहरी लोगों, स्थानीय राहगीरों, स्कूल आने जाने वाले विद्यार्थियों एवं पुलिस स्टेशन कीरतपुर साहिब में आने जाने वाले लोगों को निरंतर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं दो पहिया वाहनों के हादसा ग्रस्त होने एवं अन्य वाहनों के नुकसान का खतरा भी बना रहता है। स्थानीय लोगों द्वारा जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग से मांग की गई है कि उक्त जगह पर बार-बार पैच वर्क करवा कर सड़क की मुरम्मत करवाने की बजाय नई सड़क बनाई जाए ताकि स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के जेई सुखवीर सिंह का कहना है कि विभाग द्वारा कई बार उक्त लिंक सड़क की मुरम्मत करवाई जा चुकी है| इसके संबंध में उनके द्वारा कई बार स्थानीय पुलिस अधिकारियों को कहा जा चुका है, लेकिन सड़क पर आना निरंतर जारी है, बाकी पुलिस स्टेशन से लेकर गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब तक नई सड़क के निर्माण के लिए टेंडर लग चुका है। विभाग द्वारा बरसात के बाद सड़क निर्माण का काम शुरू करवा दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!