Edited By Aacharya Kamal Nandlal,Updated: 26 Oct, 2020 09:03 PM

बी. सी.एम. कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने पंजाब विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित
लुधियाना (विक्की) : बी. सी.एम. कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने पंजाब विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया करते हुए अपने साथ साथ कॉलेज के नाम भी रौशन किया है। इस परीक्षा में कॉलेज की मेधावी छात्रा मोहनीत ने 90.63 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए यूनिवर्सिटी में से तीसरा और अभिषेता ने 89.94 प्रतिशत और जसवीन कौर ने 89.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए यूनिवर्सिटी में से क्रमशः छठा और नौवां स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के 82 विद्यार्थियों 80 प्रतिशत से अधिक अंक और 59 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हुए कॉलेज इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मोनिका दुआ और मैनेजमेंट ने विद्यार्थियों को और समूह को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।