Edited By swetha,Updated: 19 Nov, 2019 08:14 AM

पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट की मैजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट को मुख्य रखते हुए अनिल कुमार सुपरिंटैंडैंट ग्रेड-2 राजस्व गुरदासपुर को तुरंत नौकरी से निलंबित कर दिया गया है।
गुरदासपुर(विनोद, हरमनप्रीत): पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट की मैजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट को मुख्य रखते हुए अनिल कुमार सुपरिंटैंडैंट ग्रेड-2 राजस्व गुरदासपुर को तुरंत नौकरी से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन दौरान उसका मुख्यालय कार्यालय उप मंडल मैजिस्ट्रेट दीनानगर होगा और वह उनकी अनुमति के बिना कहीं बाहर नहीं जाएंगे। इसी तरह मुलख राज जूनियर सहायक हाल बिल क्लर्क तहसील कार्यालय गुरदासपुर को नौकरी से निलंबित किया गया।
निलंबन दौरान उसका मुख्यालय कार्यालय उप मंडल मैजिस्ट्रेट डेरा बाबा नानक होगा और वह उनकी अनुमति के बिना कहीं बाहर नहीं जाएंगे। इसी तरह गुरिन्द्र सिंह जूनियर सहायक हाल अमला शाखा को तुरंत नौकरी से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान उसका मुख्यालय कार्यालय उप मंडल मैजिस्ट्रेट डेरा बाबा नानक होगा। वर्णनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा बटाला फैक्टरी दुर्घटना की मैजिस्ट्रेट जांच जिले के अतिरिक्त जिलाधीश जनरल तजिन्द्रपाल सिंह संधू के सुपुर्द की गई थी।