किसानों के हक के लिए बब्बू मान का बड़ा ऐलान, 25 सितंबर को करेंगे चक्का जाम

Edited By Vatika,Updated: 22 Sep, 2020 02:08 PM

babbu mann protest against farmer bill

किसानों और पंजाबी भाषा के हक में अपनी बेबाक राय रखने वाले प्रसिद्ध पंजाबी गायक, गीतकार और अदाकार बब्बू मान ने किसानों के हक में फिर आवाज बुलंद की है।

जालंधरः किसानों और पंजाबी भाषा के हक में अपनी बेबाक राय रखने वाले प्रसिद्ध पंजाबी गायक, गीतकार और अदाकार बब्बू मान ने किसानों के हक में फिर आवाज बुलंद की है। हाल ही में एक वीडियो सांझी करते हुए बब्बू मान ने किसानों के साथ खड़े होने की बात कही है। बब्बू मान ने इस वीडियो की कैप्शन में लिखा है,''हमारा ऐलान सरेआम 25 तारीख को चक्का जाम, किसान मजदूर एकता जिंदाबाद।'

PunjabKesari

बब्बू मान की तरफ से सांझी की गई इस वीडियो से साफ़ जाहिर होता है कि बब्बू मान भी किसान आर्डीनैंस का पूर्ण तौर पर विरोध कर रहे हैं और 25 सितम्बर को किसानों की तरफ से कृषि आर्डीनैंस के विरोध में किए जा रहे चक्के जाम में बब्बू मान भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि बब्बू मान शुरू से ही किसानों के हक में बोलते नज़र आ रहे हैं। बब्बू मान ने ही सबसे पहले किसानों के हित में एक पोस्ट सांझी की थी इस पोस्ट में बब्बू मान ने लिखा था,'दिल्ली और भारत का पूरा मीडिया बॉलीवुड की खबरें या राजनीतिक खबरें दिखाता है। किसान या मज़दूर की कोई बात ही नहीं करता।
 

80% लोग कृषि के साथ जुड़े हुए हैं और इन लोगों के हक की बात तो होती ही नहीं। जबकि चाहिए यह है कि 80% खबरें किसानों और मज़दूरों की होनीं चाहिए। फ़सलों के मूल्य मिलने चाहिएं, जो हिसाब से पिछले 40 सालों में बाकी चीजों की कीमतें बढ़ी, उसी हिसाब के साथ हमारी फ़सलों की कीमतें भी बढ़नीं चाहिए, पक्की मंडियां बननीं चाहिए। सरकार आप फ़सल खरीद कर किसानों को पैसे दे, फ़सलों का बीमा हो और जितनी भी महिलाएं अपने घर परिवार में खेता के साथ जुड़े काम करती है, रोटी पकातीं, बर्तन साफ करती उन्हें भी बनती तनख़्वाह देनी चाहिए क्योंकि वह भी अपनी पूरी ज़िंदगी इस पेशे के लिए समर्पित की हैं। किसान मज़दूर के हक में पहले भी खड़े हैं और आगे भी डट कर खड़े रहेंगे, हमेशा हक सच के लिए लिखते रहेंगे।'

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!