BJP प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा व KD भंडारी पर हमला

Edited By Vatika,Updated: 12 Feb, 2021 12:24 PM

attacked on bjp state general secretaries subhash sharma and kd bhandari

14 फरवरी को होने वाले निगम चुनाव में कांग्रेसियों को अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है और

चंडीगढ़(शर्मा) : 14 फरवरी को होने वाले निगम चुनाव में कांग्रेसियों को अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है और इसी बौखलाहट में कांग्रेसी व उनके समर्थित गुंडे किसानों की आड़ में भाजपा नेताओं व कार्यकत्र्ताओं को प्रचार से रोकने के लिए उनके काफिलों पर हथियारों से कातिलाना हमले कर उन्हें चुनाव से हटने के लिए कह रहे हैं।

इसी कड़ी में कांग्रेस समर्थित गुंडों द्वारा प्रदेश भाजपा महासचिव डा. सुभाष शर्मा व पूर्व विधायक के.डी. भंडारी को मोहाली में कांग्रेसी मंत्री के खासमखास के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेसियों ने जबरन रोक कर पुलिस के सामने आक्रामक हथियारों (बरछे, लोहे की रॉडें, लाठी-डंडे) से हमला किया व धक्का-मुक्की करते हुए अपशब्द भी बोले, जिसमें वह तथा उनके साथ गाडिय़ों में सवार कार्यकत्र्ता बाल-बाल बचे। इस दौरान पुलिस तमाशा देखती रही।सुभाष शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कांग्रेस अपनी हार तथा प्रदेश की जनता में खो चुके विश्वास को देख चुकी है और उनके प्रत्याशी भी भाजपा प्रत्याशियों का सामना करने से डर रहे हैं इसीलिए किसानों की आड़ लेकर गुंडागर्दी कर भाजपा नेताओं को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए उनके काफिलों पर जानलेवा हमले कर रहे हैं।

आज मोहाली में अपने कार्यक्रम से वापस लौटते हुए हम पर कांग्रेसी मंत्री के खासमखास आदमी के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेसियों द्वारा हमला किया गया लेकिन भाजपा के कार्यकत्र्ता ऐसे हमलों से डरने वाले नहीं हैं। भाजपा ने हमेशा प्रदेश की जनता की सुरक्षा व अमन-शांति के लिए संघर्ष किया है। भाजपा की चुप्पी को कांग्रेसी उसकी कमजोरी न समझें। जनता सब देख व समझ रही है और वक्त आने पर जनता जवाब देगी। के.डी. भंडारी ने कै. अमरेंद्र सिंह को कहा कि अगर चुनाव में सरेआम गुंडागर्दी ही करनी है तो फिर चुनाव का ड्रामा करने की क्या जरूरत है? कैप्टन ने लोकतंत्र को हाइजैक कर बंधुआ मजदूर बना लिया है। पंजाब में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जनता सब देख रही है और इसका जवाब देने के लिए वोटिंग के दिन का इंतजार कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!