Edited By Kamini,Updated: 05 Mar, 2022 04:17 PM

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया को 15 दिन बीत चुके हैं। इतने दिन बीत जाने ........
गुरदासपुर (हेमंत): पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया को 15 दिन बीत चुके हैं। इतने दिन बीत जाने के बाद भी दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात आशा वर्करों को अभी तक वेतन नहीं दिया गया। इसी के चलते क्षेत्र के आशा वर्करों में रोष पाया जा रहा है।
वर्करों ने मामले को मुख्य निर्वाचन अधिकारी माननीय डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर के ध्यान में लाया और मांग की है कि वर्करों को उनकी ड्यूटी के बनते पैसे तुरन्त दिलाए जाएं। आशा वर्कर्स एंड फैसिलिटेटर्स यूनियन की अध्यक्ष बलविंदर कौर अली शेर और गुरविंदर कौर बेहरामपुर महासचिव ने जिले में चुनाव ड्यूटी दौरान वेतन भुगतान में भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अधिकांश मतदान केंद्रों में एक आशा वर्कर से 3-3 पोलिंग बूथों का काम लिया गया है तथा मेहनत के पैसे सिर्फ एक बूथ के दिए गए हैं
नेताओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 7 मार्च तक पैसा नहीं मिला तो 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर गुरदासपुर में जिला स्तरीय बैठक के दौरान अगले संघर्ष की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वोटरों को कोरोना से बचाने के लिए वोटरों को कोविट टीकाकरण तथा पोलिंग बूथों पर मास्क व सैनिटाइजर कराने हेतु आशा वर्करों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके लिए उचित मुआवजे की घोषणा की गई थी लेकिन संगठन द्वारा इन आदेशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here