Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Sep, 2024 12:01 AM
थाना मेहरबान के अधीन आते नूरवाला रोड और गांव सीडा में बीती रात लुटेरों द्वारा शराब के ठेके के कर्मचारी को हथियार दिखाकर लूट लिया गया।
लुधियाना (अनिल) : थाना मेहरबान के अधीन आते नूरवाला रोड और गांव सीडा में बीती रात लुटेरों द्वारा शराब के ठेके के कर्मचारी को हथियार दिखाकर लूट लिया गया।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी परमदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि गांव नूरवाला और गांव सीडा में लुटेरों ने हथियार की नोक पर कर्मचारियों को धमकाते हुए ठेके के अंदर पड़ी नगदी लूट ली गई जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी राजीव ने बताया कि बीती रात करीब 9:45 ठेके पर मुंह बांधे हुए कुछ युवक ठेके के अंदर दाखिल हो गए जिनके हाथ में तेज धार हथियार पकड़े हुए थे। उन्होंने आते ही गल्ले में पड़े पैसे लूट कर फरार हो गए और ठेके के अंदर से शराब की बोतल भी उठा कर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि ठेके के कर्मचारियों का कहना है कि गरीब 80,000 के नजदीक पैसे की लूट की गई है। ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की लूट की घटना कैद हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।