Edited By Vatika,Updated: 16 Aug, 2025 02:01 PM

मशहूर यू ट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में है।
पंजाब डेस्क: मशहूर यू ट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, अरमान मलिक 5वीं बार पिता बनने वाले हैं। पहले कहा जा रहा था कि अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका प्रेग्नेंट हैं, लेकिन अब ब्लॉग से खुलासा हुआ है कि कृतिका नहीं बल्कि पायल मलिक दोबारा मां बनने वाली हैं।
जी हां, पायल मलिक एक यूट्यूबर के साथ अपने चौथे बच्चे को जन्म देने वाली है। पायल मलिक शादी के 15 साल बाद प्राकृतिक रूप से गर्भवती हुईं। जी हां, शादी के कुछ समय बाद पायल ने एक बेटे को जन्म दिया। पायल दूसरी बार IVF के ज़रिए मां बनीं। इस जोड़े ने अपने यूट्यूब ब्लॉग के ज़रिए यह खुशखबरी सांझा की।इसके अलावा, कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह हाथों में प्रेगनेंसी टेस्ट किट लिए नज़र आ रही हैं।

बता दें कि अरमान मलिक ने 2011 में पायल से शादी की थी। शादी के 4 साल बाद, एक बेटे को जन्म दिया। 6 साल बाद, 2018 में, अरमान ने अपनी पहली शादी को कानूनी तौर पर खत्म किए बिना, पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से शादी की थी।