Edited By Kalash,Updated: 16 Aug, 2025 06:08 PM

मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियाँ पायल मलिक (बिग बॉस फेम) और कृतिका मलिक पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
पंजाब डेस्क : मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियाँ पायल मलिक (बिग बॉस फेम) और कृतिका मलिक पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। मामला उस समय गर्माया जब पायल मलिक का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने मां काली का रूप धारण किया था। इस पर विरोध हुआ और बाद में पायल ने सार्वजनिक रूप से माफी माँगी।
अब इस पूरे विवाद में नया मोड़ तब आया जब पटियाला के एक वकील ने अदालत में याचिका दाखिल की। याचिका में दावा किया गया है कि अरमान ने दो नहीं बल्कि चार शादियां की हैं। इस पर कोर्ट ने नोटिस जारी कर अरमान मलिक को 2 सितंबर को पेश होने के लिए कहा है।
सोशल मीडिया पर दिया जवाब
अरमान मलिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो जारी कर इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि "जो लोग समाजसेवी बन रहे हैं, पहले अपने गिरेबान में झांकें। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में 50% रिश्तों में अफेयर और तलाक आम बात है, लेकिन लोगों को सिर्फ उनकी पर्सनल लाइफ में दखल देना है।
अफवाहों पर सफाई
कुछ लोगों द्वारा लगाए गए पाकिस्तान लिंक और "लव जिहाद" जैसे आरोपों पर भी अरमान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इतनी मजबूत है कि अगर कोई संदिग्ध लिंक होता तो पलक झपकते ही पकड़ लिया जाता। बेवजह अफवाह फैलाने वालों को काम पर ध्यान देना चाहिए।
कपड़ों को लेकर उठ रहे सवालों पर अरमान ने कहा कि "उर्फी जावेद और सोफिया अंसारी जैसे लोग अपने बोल्ड फैशन की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। अगर उन पर सवाल नहीं उठते तो फिर हम पर क्यों सवाल उठाए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here