Edited By Vatika,Updated: 19 Sep, 2024 12:16 PM
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई
अमृतसर: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 किलो हेरोइन बरामद की है। यह जानकारी पंजाब डी. जी.पी. गौरव यादव ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए सांझा की है।
डी.जी. पी. बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांव कामस्के और गांव मंझ में दो अलग-अलग ऑपरेशनों के दौरान 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था। आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों से जुड़े थे।
डी.जी. पी. ने बताया कि एन. डी.पी. एस. अधिनियम के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कर आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।