Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Mar, 2023 09:34 PM

अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर उनके पिता का बयान सामने आया है।
चंडीगढ़ : अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर उनके पिता का बयान सामने आया है। अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह का कहना है कि आज हुई उक्त घटना बारे कुछ पता नहीं।
दरअसल अमृतपाल सिंह, जोकि अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। बता दें कि आज जब शाहकोट में जालंधर पुलिस द्वारा अमृतपाल की घेराबंदी की गई थी, तो मौके का फायदा उठाकर अमृतपाल कब फरार हो गया, पता ही नहीं चला। वहीं अब खबर मिल रही है कि अमृतपाल अपने गांव जल्लुपुर खेड़ा के गुरुद्वारा साहिब में छिपा है, जहां पर पुलिस ने अमृतपाल के गांव की चारों तरफ से घेराबंदी कर रखी है तथा आने वाले समय में कभी भी अमृतपाल की गिरफ्तारी हो सकती है।