Edited By Vatika,Updated: 23 Mar, 2023 02:28 PM

अजनाला कांड में भी नामजद बताया जा रहा है।
खन्ना (बीजा): खन्ना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अमृतपाल के साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तेजिंद्र सिंह उर्फ गोरखा बाबा के रूप में हुई है, जो थाना मलौद के गांव मांगेवाल का रहने वाला है। बताया जा रहा है वह अक्सर अमृतपाल के साथ ही रहता था और अजनाला कांड में भी नामजद बताया जा रहा है।
डी.एस.पी. पायल हरसिमरत सिंह ने बताया कि गोरखा बाबा अमृतपाल का गनमैन बनकर रहता था, जो अजनाला कांड में भी साथ था। गोरखा बाबा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहता था, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई। जिसके बाद मलौद थाना में गोरखा बाबा के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस की तरफ से उससे पूछताछ की जा रही है, साथ ही उसका साथ देने वाले 2 और व्यक्ति भी हिरासत में लि है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।