Aadhaar Card को लेकर जरूरी खबर... बढ़ गई Deadline

Edited By Vatika,Updated: 19 Jun, 2024 12:40 PM

adhar card update

वैबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते है।

 पंजाब डेस्क: यू.आई.डी.ए.आई. ने आमजन को सुविधा के मद्देनजर फ्री में आधार कार्ड अपडेट की तारीख बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी है। सरकारी योजना का लाभ लेने में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज है और दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना आवश्यक है। डी.सी. नवजोत पाल सिंह रंधावा ने कहा कि पहले 14 जून तक फ्री में आधार अपडेट किया जा सकता था जिसे अब तीन महीने आगे बढ़ाते हुए आधार कार्ड को अपडेट करने की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। नागरिक स्वयं भी डब्लयू.डब्लयू.डब्लयू. डाट यू.आई.डी.ए.आइ. डाट जी.ओ.वी. डाट आई.एन. वैबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते है।

इसके अलावा किसी भी सांझ केंद्र व आधार सैंटर पर जाकर भी इसे अपडेट करवाया जा सकता है। डी.सी. नवजोत पाल सिंह रंधावा ने नागरिकों से आह्वान किया कि जिन व्यकितयों ने पिछले दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नही करवाया है, वे अपने आधार कार्ड में समय रहते अपडेशन जरूर करवा ले ताकि उन्हें भविष्य में सरकारी योजना का लाभ लेने व अन्य किसी प्रयोजन में परेशानी व समस्या का सामना न करना पड़े। आधार कार्ड को अपडेट के लिए जो दस्तावेज इस्तेमाल करते है उस पर आपका नाम, जन्मतिथि सही होनी चाहिए। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र या अन्य निधार्रित पहचान पत्र आनलाइन अपडेट करने पर किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नही करनी होगी।

जानिए . . . ऐसे अपडेट करे आधार कार्ड
पहले आफिशियल वैबसाइट पर जाए। इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर किलक करे, आधार नंबर डालकर ओ.टी.पी. के जरिए लाग-इन करे। आधार कार्ड अपडेट करने के विकल्प पर किलक करना होगा। एड्रेस के विकल्प का चुनाव करे, इसके बाद प्रोसीड टू अपडेट आधार पर किलक कर, अब अपडेट एड्रेस के संबंधित दस्तावेज अपलोड करे, अपडेट रिकवेस्ट एसेप्ट होने के बाद 14 डिजिट का यू.आर.एन. नंबर जनरेट होगा। इस नंबर की सेव कर ले, कुछ दिनों के बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा। रिकवेसट नंबर के जरिए आप आपना आधार का स्टेटस चेक कर सकते है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!