Edited By Sunita sarangal,Updated: 29 Nov, 2020 09:34 AM

पश्चिमोत्तर क्षेत्र में बारिश के बाद पारे में गिरावट आने के कारण आदमपुर, रोहतक और अमृतसर सबसे......
चंडीगढ़(वार्ता): पश्चिमोत्तर क्षेत्र में बारिश के बाद पारे में गिरावट आने के कारण आदमपुर, रोहतक और अमृतसर सबसे ठंडे स्थान रहे। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम खुश्क रहेगा तथा रात के तापमान में गिरावट और हल्की धुंध छाई रहने की संभावना है। पंजाब में आदमपुर का पारा 5 डिग्री, अमृतसर तथा रोहतक में 6 डिग्री रहा। चंडीगढ़ व भिवानी का 8 डिग्री, करनाल, हिसार, अंबाला, सिरसा का पारा 9 डिग्री रहा।