दो बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत, कुछ दिन पहले  ऑस्ट्रेलिया से लौटा था

Edited By Vicky Sharma,Updated: 15 Mar, 2023 01:34 PM

accident 1 died

गुलशन दो बहनों का भाई था और ऑस्ट्रेलिया का पी.आर. था

टांडा उड़मुड़(वरिंद्र पंडित) :  टांडा होशियारपुर रोड पर गत रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक प्रवासी पंजाबी युवक की मौत हो गई। मौत के शिकार व्यक्ति की पहचान गुलशन सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी नज़दीक पुराना  डाकघर उड़मुड़  के रूप में हुई है। गुलशन दो बहनों का भाई था और ऑस्ट्रेलिया का पी.आर. था और कुछ दिन पहले भारत आया था।

टांडा पुलिस ने मृतक युवक के पिता के बयान के आधार पर 174 सी.आर.पी.सी. तहत कार्रवाई की है, के तहत कार्रवाई की गई है। थानेदार मदन सिंह ने बताया कि अपने बयान में गुलशन के पिता ने बताया कि उनका बेटा बीती रात अपनी कार से होशियारपुर जा रहा था, जब वह रात साढ़े नौ बजे के करीब हंबड़ा  गांव बाबा के ढाबे के पास पहुंचा तो अचानक एक आवारा गाय  उसकी  कार के सामने आ गई। इससे बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई और उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में गुलशन की मौके पर ही मौत हो गई।

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!