Edited By Urmila,Updated: 13 Dec, 2025 02:33 PM

जिंदगी में इंसान अपना भविष्य संवारने के लिए कई तरीके अपनाता है। वह अपने भगवान जैसे माता-पिता और भाई-बहनों को छोड़कर विदेश की धरती पर इस उम्मीद से पहुंचता है।
सुल्तानपुर लोधी (धंजू) : जिंदगी में इंसान अपना भविष्य संवारने के लिए कई तरीके अपनाता है। वह अपने भगवान जैसे माता-पिता और भाई-बहनों को छोड़कर विदेश की धरती पर इस उम्मीद से पहुंचता है कि यहां कमाई करके हमारी आर्थिक हालत सुधर जाएगी, लेकिन जाहिर है, इंसान के साथ कभी भी कुछ और हो जाता है।
ताजा मामला स्पेन से सामने आया है, जहां सुल्तानपुर लोधी के एक युवक की मौत हो गई। गांव तलवंडी चौधरियां के स्वर्गीय केवल कृष्ण का बेटा चरणजीत मेसेन, जो रोजी-रोटी कमाने स्पेन गया था, उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए मृतक के छोटे भाई अमनदीप मेसेन ने बताया कि घर के हालात खराब होने की वजह से उसने बड़ी मुश्किल से पैसे जमा करके अपने भाई चरणजीत मेसन को स्पेन भेजा था।
चरणजीत मेसेन स्पेन में दिहाड़ी मजदूरी करके अपनी पत्नी और दो साल के बेटे समेत अपने परिवार का पालन-पोषण करता था और भारत में अपनी विधवा मां आशा रानी को भी पैसे भेजता था। इससे उन्हें अच्छा गुजारा करने में मदद मिली। चरणजीत की मौत से उनके परिवार को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। चरणजीत मेसेन की मौत की खबर सुनकर तलवंडी चौधरीयां में शोक की लहर है। शहर के लोग बड़ी संख्या में उनके घर शोक जताने पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि चरणजीत मेसेन का अंतिम संस्कार और रस्में स्पेन में ही की जाएंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here