नहर के पास पूजा कर रहे व्यक्ति का फिसला पैर, नहीं बच सकी जान

Edited By Tania pathak,Updated: 26 Jul, 2020 11:58 AM

a person worshiping near the canal slipped leg could not save his life

पुलिस को दर्ज करवाए बयानों अनुसार उसका पिता दोपहर के समय समाना स्थित भाखड़ा नहर के पटियाला वाले पुल नज़दीक सीढ़ियों पर बैठ कर पूजापाठ...

समाना (दर्द): शनिवार दोपहर भाखड़ा नहर की सीढ़ियों पर बैठ कर पूजा -पाठ करने वाले एक व्यक्ति का अचानक पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया। गोताखोरो की तरफ से तुरंत व्यक्ति को नहर में से निकाल लिया गया परन्तु इसके बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी। सूचना मिलने पर सीटी पुलिस की तरफ से मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल समाना लाया गया।

एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि मृतक गुरचरन सिंह (50) पुत्र जगीर सिंह निवासी सुनाम के पुत्र रवनीत की तरफ से पुलिस को दर्ज करवाए बयानों अनुसार उसका पिता दोपहर के समय समाना स्थित भाखड़ा नहर के पटियाला वाले पुल नज़दीक सीढ़ियों पर बैठ कर पूजापाठ कर रहे थे। अचानक पैर फिसल जाने के कारण वो भाखड़ा नहर के तेज बहाव पानी में गिर गए। सीटी पुलिस ने बयानों पर धारा174 की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत लाश परिवार के हवाले कर दी गई। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!