Edited By Kamini,Updated: 28 Oct, 2024 06:59 PM
Raid करने पहुंची स्वास्थ्य टीम के साथ हो गया बड़ा कांड, हैरान करने वाला मामला
बरनाला : त्योहारी सीजन के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्शन मोड में है, जिसके चलते टीम द्वारा जगह-जगह जाकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम जब रुड़के कलां के अधीन आते गांव धौला में दबिश देने गई तो टीम पर लोगों द्वारा हमला करने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग बरनाला FSO की टीम गांव धौला में दुकानों से सैंपल लेने के लिए आई थी। इसी बीच दुकान के मालिक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर टीम को घेर लिया और टीम द्वारा लिए गए सैंपल वापिस लेकर इसका विरोध किया। देर रात मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भी उक्त दुकान मालिक व समर्थकों ने घेर लिया।
इसके बाद फूड सेफ्टी अधिकारी के बयान पर थाना रुड़के कलां की पुलिस ने एस एमजी ट्रेडर्स दुकान के मालिक राजिंदर कुमार पुत्र मेघराज, राकेश कुमार, सवरना मालिक करियाना स्टोर के सरवन कुमार, राम स्वीट्स हाउस के मालिक राम सिंह सहित 20 से 25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 121(1), 126(2), 132, 190, 221, 304, 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उक्त मामले को लेकर दुकानदारों के समर्थकों ने पुलिस अधिकारियों से मीटिंग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here