5 तारीख को लेकर पंजाब में हुआ बड़ा ऐलान, बढ़ी हलचल

Edited By Vatika,Updated: 04 Feb, 2025 04:07 PM

a big announcement was made in punjab regarding the 5th

पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है।

नवांशहर: संयुक्त किसान मोर्चा चंडीगढ़ में स्थाई धरना लगाने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में किरती किसान यूनियन जिला कमेटी नवांशहर की एक बैठक शहीद भगत सिंह नगर की अनाज मंडी में हुई। जिस में जिला प्रधान सुरिंदर बैस ,प्रदेश कमेटी सदस्य भूपिंदर सिह वड़ैच और जिला सचिव तरसेम सिंह बैस ने बताया कि ने खेती मंड़ी खरड़े को रद्द करवाने और मोदी सरकार 3 दरा मानी मांंगो को लागू करवाने के लिए विचार विमाार्श हुआ।

नेताओ ने कहा कि 5 मार्च को चंडीगढ़ में पक्का धरना लगाया जाएगा। जिसकी तैयारी के लिे गांवो में किसान और काशतकारो की मीटिंगो और रैलिया की जाएगी। आगे उन्होने बताया कि संयुकत किसान मोर्च के फैसले अनुसार 9 फरवरी को सदस्य पालीमेट मलविंदर कंग को मांग पत्र सौपा जाएगा। इस मांग पत्र में मांग कि जाएगी कि खेती मंडीकरन नीति रपद करने के लिए किसानो की आवाज बन कर सांसद के सैशन में सवाल किए जाए। तांकि केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके। इस मौके उप प्रधान सोहन सिंह अटवाल, परमजीत सिंह सहाबपुर, सुरिंदर महिरमपुर, जीवन बेगोवाल, अवतार सिंह सकोहपुर, करनैल सिंह उड़ापड़़, मेजर सिंह, राम जी दास सनावा. अवतार सिंह उड़ापड़, मकखन सिहं भानमाजरा व अन्य मौजूद रहे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!