बटालाः चाइना डोर की चपेट में आने के बाद नौजवान की छोटा हाथी टैम्पो से गिर कर मौत हो गई। इस संबंधित जानकारी देते मृतक नौजवान विक्रम उर्फ जंगी के भाई टिंकू ने बताया कि उसका भाई केटरिंग का काम करता था।
गत दिवस वह केटरिंग के काम से छोटे हाथी टैम्पो से जा रहा था। इसी बीच जब टैम्पो हाथी गेट के पास पहुंचा तो अचानक उसके भाई विक्रम के कानों के पास चाइना डोर टकरा गई, जिस कारण उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह छोटे हाथी से गिर कर गंभीर घायल हो गया। टिंकू ने आगे बताया कि इसके बाद विक्रम को तुरंत बटाला और छीना अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसके भाई को अमृतसर रैफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया ।
Video: लक्खा सिधाना और दीप सिद्धू के समर्थन में उतरा Jazzy B, किसान संगठनों को दी ये सलाह
NEXT STORY