Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Oct, 2024 06:14 PM
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 1 रिंकू पुत्र पूरण चंद निवासी कबीर नगर ने शिकायत दर्ज कराई है।
जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 1 रिंकू पुत्र पूरण चंद निवासी कबीर नगर ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह अपने ई-रिक्शा पर सवार था और तीन युवक उसके रिक्शे पर गाज़ी गुल्ला चौक से नागरा फाटक के लिए सवार हो गए। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वे नागरा फाटक के पास पहुंचे, तो युवकों ने उससे मकसूदां चौक ले जाने के लिए कहा और उसे और पैसे देने का वादा किया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि रिंकू उन्हें मकसूदां चौक ले गया, जहां से तीन युवक उसे जबरदस्ती मकसूदां पुल ले आए। उसने बताया कि रात 1:30 बजे के करीब पुल के पास उन्होंने उसे चाकू दिखाकर ई-रिक्शा से जबरदस्ती उतार दिया और ई-रिक्शा लूट लिया। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान विमल गुलाटी पुत्र सुभाष चंद निवासी कृष्णा नगर बस्ती बावा खेल, गौरव उर्फ चिंटू पुत्र विनोद कुमार निवासी बस्ती नौं साइड और सौरव उर्फ टिंकू पुत्र विनोद कुमार निवासी बस्ती नौं साइड के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लूटा गया ई-रिक्शा और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है। मामले की अगली जांच की जा रही है और विवरण बाद में सांझा किए जाएंगे।