Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Sep, 2023 10:21 PM

कार में शराब की तस्करी कर रहे 2 तस्करों थाना सदर की पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
लुधियाना (ऋषि): कार में शराब की तस्करी कर रहे 2 तस्करों थाना सदर की पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 पेटियां अवैध शराब बरामद कर एक्साइज़ एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी दविंदर सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह निवासी सी.आर.पी.एफ. कालोनी के रुप में हुई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर धांधरा रोड़ से तब दबोचा, जब शराब की तस्करी कर ला रहे थे।
इसी तरह थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने पीपल चौक के पास खड़े होकर शराब बेच रहे एक तस्कर को 36 बोतलें अवैध शराब बरामद कर एक्साइज़ एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी सुरजीत सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान रंग बहादूर निवासी महादेव नगर के रूप में हुई है।