Edited By Vatika,Updated: 17 Nov, 2022 02:10 PM

डेरा प्रेमी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः डेरा प्रेमी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने इस मामले में 2 शूटरों सहित 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी डी.जी.पी. पंजाब ने ट्वीट करके दी है।
डी.जी.पी. ने लिखा, " पंजाब मॉड्यूल के 2 शूटर्स मनप्रीत मनी और भूपिंदर गोल्डी को होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है, जो फरीदकोट के रहने वाले है। वहीं शूटर्स की मदद करने वाला आरोपी बलजीत मन्ना भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस मामले के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। । शूटर्स ने डेरा प्रेमी पर 60 गोलियां चलाई थीं।