Edited By Vaneet,Updated: 24 Jul, 2020 05:43 PM
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर 12वीं कक्षा के मार्च 2020 के परिणाम में जिन परीक्षाॢथ...
मोहाली(नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर 12वीं कक्षा के मार्च 2020 के परिणाम में जिन परीक्षाॢथयों की री-अपीयर या कंपार्टमैंट आई है, उनके लिए री-चैकिंग या रिवैल्यूएशन का प्रोग्राम जारी किया गया है।
शिक्षा बोर्ड ने कहा कि कोविड -19 के चलते जिन विषयों की परीक्षा बोर्ड की ओर से करवाई गई है, केवल उन विषयों की री-चैकिंग या रिवैल्यूएशन करवाई जा सकती है। परीक्षार्थी 24 जुलाई से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर दी हिदायतों के अनुसार 7 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। फीस केवल ऑनलाइन ही जमा करवाई जा सकती है। इसके पश्चात री-चैकिंग या रिवैल्यूएशन फार्म/फीस का पिं्रट परीक्षार्थी अपने पास रख सकते हैं। परीक्षार्थी री-चैकिंग या रिवैल्यूएशन में से एक ही कैटागरी में अप्लाई कर सकेंगे।