Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Sep, 2023 08:21 PM

थाना प्रभारी मुकेरियां एस.आई. जोगिंदर सिंह ने बताया कि मुकेरियां पुलिस ने गांव पटियाल स्कूल के पास गत दिनों हुई एक युवक की हत्या के जुर्म में वांछित 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मुकेरियां (नागला): थाना प्रभारी मुकेरियां एस.आई. जोगिंदर सिंह ने बताया कि मुकेरियां पुलिस ने गांव पटियाल स्कूल के पास गत दिनों हुई एक युवक की हत्या के जुर्म में वांछित 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुकेरियां पुलिस ने एस.आई. दलजीत सिंह के नेतृत्व में टीमें गठित कर वांछित आरोपी रोमित कुमार उर्फ रोमी पुत्र प्रवीण सिंह निवासी बेगपुर कामलू थाना हाजीपुर जिला होशियारपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों द्वारा 15 सितम्बर की दोपहर को हाजीपुर निवासी गोबिंद राय उर्फ गोल्डी की अड्डा पटियाल के सरकारी स्कूल के पास दिन-दिहाड़े तेज हथियारों से हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी का 3 दिन का माननीय अदालत से रिमांड प्राप्त किया गया है, ताकि गहनता से पूछताछ की सके। उन्होंने कहा कि अन्य 3 आरोपी जो फरार हैं उन लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।