पुलिस की सख्त कार्रवाई, शराब सहित महिला काबू

Edited By Kalash,Updated: 01 May, 2024 06:21 PM

woman caught with liquor

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ बढ़ाई गई चौकसी के तहत थाना श्री कीरतपुर साहिब की पुलिस ने आज दोपहर एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से पंजाब में बिकने वाली देसी शराब मालवा नंबर वन की 12 बोतलें...

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ बढ़ाई गई चौकसी के तहत थाना श्री कीरतपुर साहिब की पुलिस ने आज दोपहर एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से पंजाब में बिकने वाली देसी शराब मालवा नंबर वन की 12 बोतलें बरामद की हैं।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए थाना श्री कीरतपुर साहिब के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर जतिन कपूर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तथा नशा तस्करों की धरपकड़ के तहत थाना श्री कीरतपुर साहिब की पुलिस पार्टी जिसमें ए.एस.आई. सुरजीत सिंह, ए.एस.आई. प्रीतम सिंह, सीनियर सिपाही जसविन्द्र कौर तथा होमगार्ड जवान रोशन लाल मौजूद थे बाद दोपहर 12.30 बजे श्री कीरतपुर साहिब जीटी रोड टी प्वाइंट गांव शाहपुर बेला पर मौजूद थे तो इस दौरान एक महिला गांव शाहपुर की तरफ से पैदल जा रही थी। अपने दाहिने हाथ में काले रंग का वजनदार किट बैग लेकर आती हुई दिखाई दी, जो आगे खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गई और पीछे मुड़ने लगी। उसे सीनियर कांस्टेबल जसविंदर कौर ने संदेह के आधार पर रोका। पुलिस पार्टी ने जब उससे पूछा तो उसने बताया उसका नाम सरोज पत्नी महावीर निवासी राजस्थानी झुग्गियां गांव जियूवाल नजदीक रेलवे स्टेशन श्री कीरतपुर साहिब है। जब उसके किट बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से पंजाब में बिकने वाली मालवा नंबर वन ठेका देसी शराब की 12 बोतलें बरामद की गईं। पुलिस ने सरोज के खिलाफ एक्साइज एक्ट 61-1-14 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

यहां उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास राजस्थानी झुग्गियों में कुछ महिलाएं और व्यक्ति लंबे समय से अवैध रूप से शराब और गांजा बेच रहे हैं। पुलिस ने कई बार छापेमारी कर महिलाओं और पुरुषों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम, एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कई मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन वे चोरी-छिपे अवैध रूप से शराब और गांजा बेचने का कारोबार करते हैं। प्रिंट मीडिया में उनके खिलाफ कई खबरें आ चुकी हैं, लेकिन वे शराब और गांजा बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। कई पंजाबी नौजवन तथा बच्चे गांजा पीने की आदत के कारण अपना जीवन बर्बाद कर चुके हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!