Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Aug, 2024 05:58 PM
रक्षाबंधन के अवसर पर सेवा केंद्रों को लेकर जिला प्रशासन के आदेश जारी हुए हैं।
जालंधर : रक्षाबंधन के अवसर पर सेवा केंद्रों को लेकर जिला प्रशासन के नए आदेश जारी हुए हैं।
बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर जिले के सेवा केंद्र सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चालू रहेंगे। विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार रक्षाबंधन के अवसर पर सभी सेवा केंद्र सुबह 11 बजे खुलेंगे। विभाग ने सभी सेवा केंद्रों में आने वाले लोगों से 19 अगस्त को सुबह 11 बजे के बाद सेवा केंद्रों पर आकर नागरिक सेवाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया है। रक्षाबंधन के त्यौहार के दौरान लोगों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।