Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Aug, 2024 06:23 PM
महानगर में एक बेकरी मालिक पर फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि राजगुरु नगर साथित शहर की नामी सिंधी बेकरी के मालिक नवीन पर एक्टिव सवार दो युवकों ने गोली चलाई है, जिससे बेकरी मालिक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।
लुधियाना (राज) : महानगर में फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजगुरु नगर साथित शहर की नामी सिंधी बेकरी के मालिक नवीन पर एक्टिव सवार दो युवकों ने गोली चलाई है, जिससे बेकरी मालिक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। घायल की पहचान नवीन के रूप में हुई है, जिस पर एक्टिवा सवार युवकों ने दुकान में घुसकर गोलियां चलाई गईं हैं।
जानकारी अनुसार घायल को अस्पताल ले जाया गया है, वहीं वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना सराभा नगर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल मालिक और एक अन्य को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। लोगों का कहना है कि एक्टिव पर आए दोनों युवकों ने पटके पहने हुए थे और दुकान में घुसते ही उन्होंने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।