Edited By Vatika,Updated: 21 Aug, 2024 01:30 PM
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर है।
लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर है। अब 5वीं कक्षा बोर्ड की नहीं रहेगी। खबर मिली है कि बोर्ड अब पांचवीं क्लास की परीक्षा बोर्ड को तहत नहीं लेगा। ये परीक्षा अब स्कूल के स्तर पर ही ली जाएगी। यह व्यवस्था इसी वर्ष से लागू होगी। फिल्हाल इस साल जो स्टूडेंट्स पांचवीं में पढ़ रहे हैं उनकी वार्षिक परीक्षा बोर्ड नहीं लेगा।
ग़ौरतलब है कि करीब तीन वर्ष पहले 2021 में यह क्लास बोर्ड की हुई थी लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत स्टूडेंट्स पर बोझ कम करने के लिए यह बदलाव किया जा रहा है।जारी हुई जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा 8वीं कक्षा के लिए पहचान नंबर अप्लाई करने संबंधित गाईडलाइंस जारी की गई है। उन गाइडलाइंस में लिखा गया है कि सैशन 2024-25 से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 5वीं श्रेणी की परीक्षा नहीं ली जाएगी। जिन संस्थाओं द्वारा 8वीं कक्षा के लिए नया अर्जी पहचान नंबर प्राप्त करना है, वह संस्थाएं www.pseb.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।