Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Sep, 2024 11:05 PM
कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से पंजाब में उन कांग्रेस नेताओं पर लगाम कसने के लिए सह-अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, जो स्वयं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं।
पंजाब डैस्क : कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से पंजाब में उन कांग्रेस नेताओं पर लगाम कसने के लिए सह-अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, जो स्वयं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं।
जानकारी अनुसार आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से एक पत्र जारी करते हुए पंजाब में 6 नेताओं की चेयरमैन, को-चेयरमैन व कमेटी सदस्यों के रूप में नियुक्ति की गई है। बता दें कि चेयरमैन के रूप में पूर्व विधायक अवतार हैनरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि को चेयरमैन के रूप में साधु सिंह धर्मसोत को नियुक्त किया गया है।