Edited By Kalash,Updated: 20 Aug, 2025 06:38 PM

मूसलाधार बारिश के चलते जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो शहर के नीचे के गलियों-बाजारों में पानी की निकासी न होने से जल भराव की स्थिति पैदा हो गई।
नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर व आसपास के क्षेत्र में आज दोपहर करीब 12 बजे पौने घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो शहर के नीचे के गलियों-बाजारों में पानी की निकासी न होने से जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। 27 एम.एम. बारिश के चलते करीब 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे नीचे का तापमान गिरकर 24 तथा ऊपर का 30 रह गया।
बारिश के चलते नवांशहर के नीचे के क्षेत्र जिसमें कोठी रोड, कमेटी बाजार, कुलाम रोड, पंडोरा मोहल्ला शमशानघाट के नजदीक का क्षेत्र, रेलवे रोड तथा सलोह रोड इत्यादि में जल भराव की गंभीर समस्या देखने को मिली। लोगों का कहना है कि नगर कौंसिल को अभी हाल ही में लाखों रुपए की मशीनरी सीवरेज साफ करने के लिए मिली जिसके बावजूद नवांशहर में जल भराव की दिक्कतें बारिश के मौसम में देखने को मिल रही है। आज बारिश के बाद हुए जल भराव से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बारिश के शुरू होते ही कई मोहल्लों की लाइटें हुई गुल, ढाई घंटे रही बंद
नवांशहर में आज बारिश शुरू होते ही नवांशहर के सलोह विकास नगर सहित सिटी फीडर 2 के आधीन आने वाले कई क्षेत्रों की लाइट करीब ढाई घंटे तक बंद रही। लोगों का कहना है कि आम तौर पर थोड़ी तेज हवाएं तथा बारिश होते ही शहर में लाईट गुल हो जाती है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
क्या कहते है नगर कौंसिल प्रधान बलविन्दर कौर
नगर कौंसिल के पास सीवरेज की सफाई के लिए उपलब्ध जारूरी उपकरणों के बावजूद शहर में बारिश होते ही पैदा होने वाली जल भराव की समस्या पर नगर कौंसिल प्रधान बलविन्दर कौर ने बताया कि शहर में जब से सीवरेज डाला गया है तब से डीसिल्टिंग नही हुई जो जल भराव का बनती है। उन्होंने बताया कि शहर में डी-सिल्टिंग करवाने के लिए कौंसिल हाऊस द्वारा करीब 80 लाख का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में केवल एक ही डिस्पोजल है जब कि शहर का विस्तार भी हो चुका है। एक ही डिस्पोजल समूचे शहर का पानी उठाने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि कौंसिल की ओर से दूसरा डिस्पोजल बनाने की भी योजना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here