Edited By Kalash,Updated: 15 May, 2025 06:00 PM

थाना सिटी बंगा पुलिस द्वारा 20 ग्राम हेरोइन व 30 हजार रुपए की ड्रग मनी सहित एक व्यक्ति को काबू कर और एक अन्य को नामजद कर उसको भी काबू कर मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ है।
बंगा (अरोड़ा): थाना सिटी बंगा पुलिस द्वारा 20 ग्राम हेरोइन व 30 हजार रुपए की ड्रग मनी सहित एक व्यक्ति को काबू कर और एक अन्य को नामजद कर उसको भी काबू कर मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस सबंधी जानकारी देते थाना हुए सिटी के एस.एच.ओ. एस.आई. चोधरी वरिंदर कुमार ने बताया कि सीनियर पुलिस कप्तान शहीद भगत सिंह नगर डॉ महताब सिंह द्वारा जारी दिशा निर्देशों और सरकार द्वारा नशों विरुद्ध छेड़ी मुहिम युद्ध नशें विरुद्ध तहत वह समेत ए.एस.आई. बलिहार सिंह अन्य और पुलिस पार्टी के साथ सरकारी गाड़ी पर सवार होकर जरनल चैकिंग और गश्त के दौरान थाना सिटी बंगा से विश्वकर्मा मंदिर से होते हुए गांव खटकड़ कलां रोड की ओर जा रहे थे। इस दौरान उन्हें सामने से गांव खटकड़ कलां साईड की ओर से एक नौजवान आता दिखाई दिया। उसे पुलिस पार्टी द्वारा शक के आधार पर रोका गया।
उन्होंने बताया की शुरूआती जांच दौरान उसकी पहचान बरिंदर सिंह उर्फ बल्लू पल प्रदुम्मन सिंह निवासी गांव कर्याम थाना सदर नवांशहर के तौर पर हुई। जब पुलिस पार्टी की तरफ से उसकी बारीकी से जांच की तो उसके पास से 20 ग्राम हेरोइन और 30 हजार रुपए की ड्र्रग मनी बरामद हुई। इसके बाद उक्त नौजवान को थाने में लाया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि काबू किए व्यक्ति से जानकारी लेकर फर्द इंकशाफ और नरिंदर कुमार उर्फ भोला पुत्र अशोक कुमार निवासी परदाना को भी उक्त मामले में नामजद कर उसको भी काबू किया गया। उनको आज डाक्टरी जांच के उपरांत अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड मांगा जाएगा। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान नशे के कारोबार से जुड़े और व्यक्तियों के सामने आने का अनुमान है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here