इस रास्ते से सफर करने से गुरेज करें लोग, अभी नहीं मिलेगी राहत

Edited By Sunita sarangal,Updated: 11 Aug, 2025 03:53 PM

people troubled by bad condition of railway road

जिक्रयोग्य है कि नवांशहर के रेलवे रोड सहित सलोह रोड तथा कुलाम रोड सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव नगर कौंसिल के हाऊस में किया गया था।

नवांशहर: नवांशहर की बहुचर्चित तथा अत्यन्त खस्ता हाल सड़क का निर्माण कार्य लगातार लटकता जा रहा है जिससे न केवल इस मार्ग पर व्यापार तथा दुकानें करने वाले दुकानदारों की चिंताएं बढ़ती जा रही है बल्कि राहगीरों तथा वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में बारिश होने के बाद तो इस मार्ग की हालत ओर भी खस्ता हो जाती है।

जिक्रयोग्य है कि नवांशहर के रेलवे रोड सहित सलोह रोड तथा कुलाम रोड सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव नगर कौंसिल के हाऊस में किया गया था। रेलवे रोड सहित उक्त सड़कों के निर्माण के लिए टैंडर लगाए थे। जो 17 जुलाई को खुलना था, परन्तु इसमें 10 दिनों की बढ़ौतरी की गई थी। इसके बाद कहा जाने लगा कि नगर कौंसिल के कार्यसाधक अधिकारी का तबादला हो गया है जिसके चलते टैंडर खुलने का कार्य अटक गया। अब जबकि नगर कौंसिल नवांशहर का अतिरिक्त कार्य भार बंगा नगर कौंसिल के ई.ओ. को सौंपा गया के बावजूद भी टैंडर खुल नही पाए हैं।

व्यापार और राहगीरों पर असर

सड़क की खराब हालत का सीधा असर दुकानदारों और राहगीरों पर पड़ रहा है। गहरे गड्ढे और फिसलन वाली मिट्टी के कारण दोपहिया वाहन चालक गिर रहे हैं और चारपहिया वाहन फंस रहे हैं। पैदल चलने वाले लोगों को भी मुश्किल हो रही है। यही वजह है कि खरीदार इस बाजार में आने से कतरा रहे हैं, जिससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई शोरूम बंद हो गए हैं, जबकि कई के मालिकों को किराया कम करना पड़ा है।

इस साल सड़क बनने की उम्मीद कम

जिस तरह से नवांशहर का हार्ट कहे जाने वाले रेलवे रोड का निर्माण कार्य शुरू होने की प्रक्रिया अत्यंत धीमी गति से आगे बढ़ रही है उससे माहिर अनुमान लगा रहे है इस वर्ष के खत्म होने तक भी इसका निर्माण कार्य पूरा होता संभव नही लग रहा है।

क्या कहते हैं नगर कौंसिल प्रधान

जब इस संबंध में नगर कौंसिल प्रधान बलविन्दर कौर से संपर्क करने का प्रयास किया तो संपर्क नही हो पाया। नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रधान और पार्षद ने बताया कि तकनीकी दिक्कतों के कारण टैंडर नहीं खुल पाए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के तकनीकी सलाहकारों से फाइल क्लियर हो चुकी है। उम्मीद है कि जल्द ही टैंडर खुलेंगे, जिसके बाद ठेकेदार को 3 महीने में काम शुरू करना होगा।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!