Edited By Kalash,Updated: 05 Sep, 2024 06:27 PM
बंगा फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थिति उस समय स्थिति तनाव पूर्ण हो गई जब नजदीकी गांव महिल गहला में धर्मवीर सुमन नामक युवक की ओर से घर के अंदर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
बंगा (राकेश): बंगा फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थिति उस समय स्थिति तनाव पूर्ण हो गई जब नजदीकी गांव महिल गहला में धर्मवीर सुमन नामक युवक की ओर से घर के अंदर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। युवक की ओर से किए आत्मदाह की सूचना मिलते ही थाना सदर बंगा के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए व मृतक धर्मवीर की मृतक देह को अपने कब्जे में लेकर उसकी पत्नी परमिंदर कौर के बयानों पर धारा 174 की कार्रवाई कर दी।
इसके पश्चात गुस्से में आए मृतक नौजवान के पिता गुरमुख राम व मृतक के भाई सतपाल सुमन और राज कुमार सुमन ने अपने परिवारिक मैंबरों अन्य गांव निवासियों को साथ लेकर पुलिस थाना सदर का घेराव कर दिया और बाद में बंगा फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर धरना लगाकर ट्रैफिक को जाम कर दिया। उनका कहना था कि धर्मवीर को फंदा लेने के लिए एक निजी फाइनांसर एवं धर्मवीर के साले ने मजबूर किया है, जिन पर पुलिस को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
दूसरी ओर पुलिस का कहना था कि उन्होंने मृतक की पत्नी परमिंदर कौर के बयानों पर 174 की कार्रवाई कर दी है। परवारिक सदस्यों का कहना था कि एक फाईनांसर और धर्मवीर के साले ने उसे आत्महत्या करने पर मजबूर किया है अगर उनके खिलाफ कार्रवाई न हुई तो वह मुख्य मार्ग से धरना नहीं उठाएंगे।
समय को भांपते हुए एस.एच.ओ. सतनाम सिंह ने पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाकर उनके दिशा निर्देशों पर मृतक धर्मवीर के भाई सतपाल व राज कुमार द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर धारा 108 के अधीन मृतक के साले बंटी सपुत्र निर्मल व संतोख सपुत्र चैन दोनों निवासी चक मंडेर के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 108 अधीन मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक धर्मवीर की देह को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है जिसके उपरांत प्रदर्शनकारियों ने धरना उठा कर ट्रैफिक को सुचारू कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here