शहर में फैल रहा बैनर प्रदूषण, नगर कौंसिल ने की कार्रवाई

Edited By Kalash,Updated: 02 Feb, 2023 10:13 AM

banner pollution spreading in the city

शहर में फैल रहा बैनर प्रदूषण जहां आम लोगों के लिए समस्या बना हुआ है वहीं इससे लोगों में दुर्घटना का भय भी बना रहता है

रूपनगर : शहर में फैल रहा बैनर प्रदूषण जहां आम लोगों के लिए समस्या बना हुआ है वहीं इससे लोगों में दुर्घटना का भय भी बना रहता है। जानकारी अनुसार शहर के पुराने पुल से लेकर रामलीला ग्राऊंड, अस्पताल मार्ग, बेला रोड, कल्याण सिनेमा व कालेज रोड पर कुछ लोगों द्वारा अपने विज्ञापन के लिए अवैध तौर पर बैनर आदि लगाए गए हैं, जिस कारण वाहन चालकों का चलते समय जब ध्यान भटक जाता है तो लोगों में दुर्घटना होने का भय बना रहता है। 

हालात यह है कि मौजूदा समय बैनर प्रदूषण सरकारी इमारतों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। इस संबंध में शहर निवासियों ने नगर कौंसिल के अधिकारियों से मांग की है कि शहर में बढ़ते बैनर प्रदूषण पर तुरंत रोक लगाई जाए।

क्या कहते हैं कौंसिल अधिकारी

इस संबंध में जब नगर कौंसिल के सुपरिटेंडेंट लखबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कौंसिल द्वारा अवैध रूप से बैनर लगाने वालों को पहले भी कई बार सचेत किया जा चुका है। बीते 2 सप्ताह में अवैध रूप से बैनर आदि लगाने वाले 6 लोगों को नोटिस जारी भी किए गए और उनसे 10-12 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया।

उन्होंने बताया कि शहर में अवैध रूप से लगे बैनरों को उतारने की प्रक्रिया आज भी जारी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी विज्ञापनदाताओं से अपील की है कि वह शहर में अपनी मनमर्जी से बैनर न लगाएं, जिससे पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि नगर कौंसिल द्वारा विज्ञापन के लिए कुछ स्थान निर्धारित किए गए हैं तथा विज्ञापनदाता अपने विज्ञापन के लिए नगर कौंसिल में संपर्क कर सकते हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने सभी को चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति अपनी मनमर्जी से बैनर या विज्ञापन बोर्ड लगाएगा उस पर नगर कौंसिल द्वारा बनती विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!