अजनाला हिंसा को लेकर सियासी पार्टियों में छिड़ा घमासान, सरकार ने दिया यह जवाब

Edited By Urmila,Updated: 24 Feb, 2023 01:56 PM

there was a ruckus in political parties regarding ajnala violence

अजनाला हिंसा को लेकर पंजाब की राजनीति में घमासान छिड़ गया है।

अजनाला: अजनाला हिंसा को लेकर पंजाब की राजनीति में घमासान छिड़ गया है।  राजनीतिक पार्टियां 'आप' सरकार को घेरे हुए नजर आ रही हैं। पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर आप सरकार पर सवाल खड़े कर रही हैं। ऐसे में भाजपा ने अजनाला हिंसा को एक तरह से गुंडागर्दी बताया है। भाजपा ने कहा कि अमृतपाल ने बेअदबी की है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब को ढाल बनाकर इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि जत्थेदार को इसका गंभीर नोटिस लेना चाहिए। भाजपा ने पालकी साहिब को थाने में ले जाने को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। 

उधर, मजीठिया ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने में फेल साबित हुई है। अमृतपाल सिंह ने पालकी साहिब को ढाल बनाकर थाने पर कब्जा किया है। महज बार्डर से 15 किलोमीटर दूर थाने पर कब्जा किया गया।  पंजाब में भाईचारक सांझ को खतरा है। उनका कहना है कि पुलिस मूक दर्शक बन बैठी रही।

अजनाला हिंसा को लेकर मनप्रीत बादल ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब ने पहले भी कीमत चुकाई है। पंजाब ने 1947, 1966 और 1984 में बड़ी कीमत चुकाई है। वह शांति को भंग नहीं होने देंगे। बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार अनजान है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को कार्रवाई करनी चाहिए। 

दूसरी तरफ आप सरकार ने जबाव देते हुए कहा कि वह राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे। कुछ सियासी ताकतें राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं। अजनाला हिंस के पीछे सियासी पार्टियोंका हाथ है। सरकार पंजाब का विकास करने में अग्रसर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!