बेहतर कैरियर के चुनाव के लिए सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का शुरू होगा साइकोमेट्रिक टेस्ट – सिंगला

Edited By Vicky Sharma,Updated: 16 Jan, 2021 06:21 PM

students of government schools will start psychometric test for

पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इन्दर सिंगला ने कहा कि विद्यार्थियों को भविष्य में उनके कैरियर सम्बन्धी संभावनाएं तलाशने के उद्देश्य से सरकार स्कूलों में साइकोमेट्रिक टेस्ट की शुरुआत करने जा रही है। सिंगला ने कहा कि इस टेस्ट के परिणाम के आधार पर...

लुधियाना (विक्की) : पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इन्दर सिंगला ने कहा कि विद्यार्थियों को भविष्य में उनके कैरियर सम्बन्धी संभावनाएं तलाशने के उद्देश्य से सरकार स्कूलों में साइकोमेट्रिक टेस्ट की शुरुआत करने जा रही है। सिंगला ने कहा कि इस टेस्ट के परिणाम के आधार पर विद्यार्थी 10वीं कक्षा के बाद अपनी स्ट्रीम का चयन आसानी से कर पाएंगे। उन्होंने कहा की यह फैसला इस लिए किया गया है ताकि बच्चों को पता चल सके उन्हें भविष्य में किस फील्ड में अपना कैरियर बनाना है। मौजूदा हालातों का जिक्र करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस समय अधिकतर विद्यार्थी अपने अन्य सहपाठियों को देख कर स्ट्रीम / विषय चयन कर लेते हैं लेकिन 12वी के बाद उन्हें अपने पसंदीदा कोर्स में दाखिला ना मिलने के चलते उन्हें निराशा का सामना करना पढता है। शिक्षा मंत्री ने कहा की इस टेस्ट की मदद से यह पता चल पायेगा की विद्यार्थी स्कूल स्तर पर कौन से विषय में निपुण है, ताकि वह अपने कैरिएर को संवारने के लिए उस विषय में सेकंडरी या उच्च शिक्षा की पढाई कर सके। शिक्षा मंत्री आज लुधियाना के पीएयू में ‘एम्बेसडर ऑफ़ होप’ के विजेताओं को सममित करने के लिए पहुंचे थे। इस समारोह में उन्होंने ने लुधियाना, मोगा फाजिल्का, फिरोजपुर जिलों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। सिंगला ने कहा की ‘एम्बेसडर ऑफ़ होप’ से राज्य भर के विद्यार्थियों के नए से नए इनोवेटिव आईडिया निकल कर सामने आये हैं। उन्हों ने कहा की आने वाले दिनों में सभी जिलों के विजेताओं को संयुक्त रूप से इकत्रित करके एक समारोह करवाया जायेगा जिसमे वह भी बच्चों आइडियाज को जानेगे और उन्हें अपना भविष्य बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री पवन खरबंदा, अक्षय भनोट, संदीप सिंह बल्ल डीईओ (स) राजिंदर कौर, डिप्टी डीईओ कुलदीप सिंह भी उपस्थित थे।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!