Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Mar, 2023 07:48 PM

भाजपा सांसद और अभिनेत्री किरण खेर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके चलते किरण खेर ने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है तथा अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी अपने कोरोना टैस्ट करवाने की सलाह दी गई है।
चंडीगढ़ः भाजपा सांसद और अभिनेत्री किरण खेर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके चलते किरण खेर ने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है तथा अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी अपने कोरोना टैस्ट करवाने की सलाह दी गई है। इस बारे जानकारी किरण खेर ने खुद ट्वीट के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में आने वाले लोग कृपया अपनी जांच करवाएं।
बता दें कि देश में कोरोना ने एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं तथा आए दिन एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी देखी जाने लगी है। कोरोना के बढ़ रहे केसों ने एक बार फिर से लोगों व स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं।